हल्द्वानी जेल में 14 कैदी एचआइवी पॉजिटिव मिले

408
1634

हल्द्वानी:  स्वास्थ्य जांच में जेल के 14 कैदी एचआइवी पॉजिटिव मिले हैं। कैदियों की जांच रिपोर्ट ने जेल प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।  एचआइवी संक्रमित कैदियों का इलाज शुरू कर दिया गया है। जेल में बंद कैदियों में से 13 पुरुषों व एक महिला में एचआइवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। कैदियों की काउंसलिंग कर उन्हें सावधानी के साथ इलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैदियों की पहचान गोपनीय रखते हुए एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से इलाज किया जा रहा है। जिसमें कोर्स वर्क के अनुसार कैदियों के पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

उपकारागार हल्द्वानी के अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि कैदियों के एचआइवी पॉजिटिव की अवस्था में उनकी पहचान गोपनीय रखते हुए इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के निर्देश पर संक्रमित कैदियों को उपचार व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषणयुक्त भोजन दिया जा रहा है।

408 COMMENTS

  1. Cryptocurrency is one of the most promising ways to get rich today. It is not necessary to mine bitcoins crypto pump telegram or another currency, you can purchase funds at a favorable rate for yourself. Various communities on the Internet post information for traders on when and how to purchase assets at the most advantageous rate. We will talk about the Telegram channel, which has earned popularity and trust from traders.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here