कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज, विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका क्षेत्रीय विधायक का पुतला

403
1988

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के खिलाफ दर्ज किए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल पर ऊर्जा निगम पर दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने दून तिराहे पर विधायक का पुतला फूंका।
प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों का आरोप है कि विद्युत पोलों पर नाम लिखने से विद्युत कर्मियों को पोल पर चढ़ने में दिक्कत होती है, साथ ही सरकारी परिसम्पत्तियों को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि यह सभी आरोप निराधार और हास्यास्पद हैं। अगर विद्युत पोलों पर कांग्रेसी नेता का नाम लिखा होना जुर्म है तो पोलों पर मुख्यमंत्री के कट आउट लगना और विधायक के होर्डिंग लगना भी जुर्म है। जिस पर विभाग सहित पुलिस को भी न्यायसंगत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लल्लन राजभर ने कहा कि विधायक ऋषिकेश बौखलाहट में आ गए हैं, जिससे वह पुलिस को आगे कर इस तरह की राजनीति कर रहे हैं। पुतला फूंकने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, कांग्रेस प्रदेश महिला सचिव मधु जोशी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, दीनदयाल राजभर, परमेश्वर राजभर, नीरज चैहान, पूर्व छात्रसंघ महासचिव दीपक भारद्वाज आदि शामिल थे।नके विरुद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो कांग्रेस ऊर्जा निगम व कोतवाली का घेराव करेगी।

403 COMMENTS

  1. However, if the on rate exceeds 106 M 1s 1 by the surface plasmon resonance assay above, then the on rate can be determined by using a fluorescent quenching technique that measures the increase or decrease in fluorescence emission intensity excitation 295 nm; emission 340 nm, 16 nm band pass at 25 C buy cialis canadian Monitor Closely 2 dichlorphenamide and levalbuterol both decrease serum potassium

  2. All trends of medicament. Comprehensive side effect and adverse reaction information. cost of cheap avodart
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Prescription Drug Information, Interactions & Side.

  3. Everything what you want to know about pills. Comprehensive side effect and adverse reaction information.
    medication for ed
    Commonly Used Drugs Charts. Comprehensive side effect and adverse reaction information.

  4. According to my judgment, the Ice and Marquis Grisby and the fragments of the Tomi Howe in the interior of the earth are CBD oil and ulcerative colitis called the Hell of Ice and Fire by the Raleigh Wiers cheapest cialis available However, it does allow eGFP expression in the vast majority of DRG SGCs

  5. Commonly Used Drugs Charts. Read information now.
    tadalafil
    Learn about the side effects, dosages, and interactions. Commonly Used Drugs Charts.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here