गुलदार ने एक और महिला को बनाया निवाला

नई टिहरी। टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के दुरोगी गांव में नरभक्षी गुलदार ने एक और महिला को निवाला बना दिया। तीन दिन में गुलदार दुरोगी गांव की दो महिलाओं को मार चुका है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गुलदार को पकड़ने और मारने के लिए क्षेत्र में शिकारी दल तैनात है, लेकिन गुलदार की लोकेशन पता नहीं चल पा रही है।
मंगलवार सुबह दुरोगी गांव निवासी मदन लाल की पत्नी गुंदरी देवी अन्य महिलाओं के साथ बकरी चराने घर से कुछ दूर जंगल में गई थी। इस दौरान अचानक गुलदार ने गुंदरी देवी पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल ले गया। साथ की महिलाओं ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर रेंज अधिकारी देवेंद्र पुंडीर, तहसीलदार एसएस कठैत और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। टीम ने महिला की तलाश की तो कुछ ही दूर उसका अधखाया शव पड़ा मिला। महिला के गले पर दांत व नाखून के निशान थे, जिस कारण उसकी मौत हुई। अभी बीती 18 जुलाई को दुरोगी गांव की ही शकुंतला देवी को गुलदार ने घर के आंगन से ही उठा लिया था। शकुंतला देवी का शव भी आधी रात को जंगल में मिला। 15 जुलाई को भी गुलदार ने दुरोगी गांव निवासी एक महिला हमला कर उसे घायल कर दिया था। इस संबंध में रेंज अधिकारी देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए शिकारी दल तैनात है। गुलदार की लोकेशन जुटाई जा रही है।
accutane medication how to buy accutane isotretinoin 20mg pill