मुंबईः महानगर मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रातभर हुई भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 3 से 4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे और पालघर में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसको लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की करेंगे।
शहर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश होने की वजह से भांडुप के वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट में पानी भरने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ;बीएमसीद्ध ने लोगों से पेयजल उबालकर पीने की अपील की है। एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में पानी भरने से बिजली के वो उपकरण ठप्प हो गए हैं, जिससे जल को शुद्ध करने का कार्य किया जाता था। यह देश की आर्थिक राजधानी को पानी की आपूर्ति करने वाला एक प्रमुख स्थान है।
वहीं रातभर हुई भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही वित्तीय राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव के चलते लोकल ट्रेन सेवा तथा यातायात भी प्रभावित है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे ने भारी बारिश के चलते मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है तथा लंबी दूरी की कई ट्रेनों का या तो मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है या उनका अन्य स्टेशनों से परिचालन हो रहा है।
buy accutane 10mg generic isotretinoin 20mg pill order isotretinoin 10mg without prescription