भट्टा मालिक पर मजदूरी ना देने का आरोप

233
1142
शामली। मखमूलपुर में भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूरों ने भट्टा मालिक पर मजदूरी के पैसे न देने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कांधला व गांव रामपुर खेडी के दर्जनों भट्टा मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वे मखमूलपुर उर्फ ख्वासपुर किवाना में एक भट्टे पर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने भट्टे पर 1 जनवरी 7 जुलाई तक कार्य किया और जब भट्टा मालिक से अपनी मजदूरी मांगी तो उसने पैसा देने से इंकार कर दिया तथा धमकी दी। पीडितों ने डीएम से उनकी मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर राजपाल, प्रवीण, कृष्णपाल, लोकेश, सतीश, राजकुमार, राजेन्द्र, अशोक, जगपाल, जयप्रकाश, प्रमोद, रोहताश, सुरेन्द्र, सोनू, ओमप्रकाश, विनोद, करेशना, लीला, लोकेश आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

233 COMMENTS

  1. Training Tolerance, Injury Prevention, and Speed of Healing lasix without a rx Despite the theoretical ability of CTCs to disseminate to a wide variety of secondary loci, clinicians have long noted that individual carcinoma types form metastases in only a limited subset of target organs Figure 3

  2. This is a great tip especially to those fresh to the blogosphere. Brief but very accurate info… Thank you for sharing this one. A must read post!
    스포츠중계Pretty! This was an incredibly wonderful article. Thank you for supplying these details.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here