पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए सैकड़ों पौधा रोपन

0
3654

कोटद्वार,उत्तराखंड । हरेला पर्व पर समाजिक कार्यकत्री अनिता शर्मा ने किया पौधा रोपन अभी तक लगा चुकी हैं सैकड़ों पौधे करती है स्वयं ही देख भाल बहुत आवश्यकता हैं इस समय पर्यावरण को शुद्ध करने की अगर एक पौधा भी हर व्यक्ति लगायें और साथ ही साथ उसकी देख भाल भी करें तो स्वच्छ वायुमंडल प्राप्त हो सकता है अपने लिए ना सही आने वाली पीढ़ी के लिए तो स्वच्छ हवा भरपुर ऑक्सीजन प्राप्त हो इतना तो कर ही सकते हैं। ये ही संदेश उत्तराखंड कोटद्वार की अनिता शर्मा दे रही हैं।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज