हल्द्वानी। शहर के जाने-माने मिठाई कारोबारी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मिठाई कारोबारी दिनेश गुप्ता (62) आज सुबह अपने स्कूटी से नैनीताल रोड अपने आवास से दुकान खोलने जा रहे थे। इस दौरान तिकोनिया चैराहे पर उनकी स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद व्यापारियों में शोक की लहर है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि ट्रक चालक तरेन्द्र सिंह निवासी बागेश्वर को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
buy sleeping pills online canada meloset generic
amoxicillin 1000mg without prescription amoxicillin 250mg cheap order amoxicillin 250mg online cheap