एएसपी ने किया आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण वांछित अपराधों की गिरफ्तारी व अभिलेखों के सही रख रखाव के निर्देश

0
2947
शामली। एएसपी ओपी वर्मा ने मंगलवार की रात आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण किया। एएसपी ने थाने में साफ सफाई व अभिलेखों के सही रख रखाव के निर्देश दिए। एएसपी ने अपराध रजिस्टर की जांच करते हुए वांछित चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एएसपी ओपी सिंह ने आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए पर्याप्त साफ सफाई, अभिलेखों के सही रख रखाव के निर्देश दिए। एएसपी ने थाने के अपराध रजिस्टर की भी जांच की तथा पुलिसकर्मियों से वांछित चल रहे आरोपितों की जानकारी लेकर उनकी धरपकड के निर्देश दिए। एएसपी ने लंबित चल रही विवेचनाओं के भी जल्द निस्तारण व शिकायत लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। एएसपी ने थाने में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व थाने में आने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था सुदृढ करना शासन की प्रमुख प्राथमिकता है इसलिए आपराधिक घटनाओं में लिप्त आरोपितों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराएं। गौरतलब है कि एएसपी ने सोमवार की देर बाबरी थाने का भी निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए थे। एएसपी के निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हडकंप रहा।
रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश