शामली। दिल्ली निवासी एक महिला ने गढीपुख्ता के गांव भैंसवाल निवासी एक युवक पर उससे कोर्ट मैरिज करने के बावजूद दूसरी शादी करने व विरोध करने पर परिजनों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए गढीपुख्ता थाने पर युवक सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक महिला एक बच्ची के साथ गढीपुख्ता थाने पहुंची तथा तहरीर देते हुए बताया कि वह दिल्ली के मंजनू का टीला की निवासी है। करीब पांच साल पूर्व उसकी शामली जनपद के गांव भैंसवाल निवासी मोनू पुत्र जगबीर से मुलाकात हुई थी जिसके बाद से मोनू उसके घर में ही रह रहा था। इसी दौरान उनके बीच प्रेम संबंध हो गए और दो साल पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली। उनकी शादी की बारे में मोनू के परिजनों को भी पता था। पीडिता का आरोप है कि मोनू के परिजनों ने उससे तीन लाख रुपये भी लिए हैं। कुछ दिन पूर्व मोनू उसे छोडकर जाने की धमकी देने लगा जिस पर उसने कहा कि उसके पैसे वापस कर दो, वह अलग हो जाएगी। मोनू उसे पैसा लाकर देने की बात कहकर शामली आ गया, अब उसे पता चला कि मोनू दूसरी शादी कर रहा है। रविवार को मोनू ने उसे पैसे देने के लिए गांव में बुला लिया जहां पहले से ही पांच लोग मौजूद थे। पीडिता का आरोप है कि उक्त लोगों उसे बहला फुसलाकर जंगल में ले गए जहां मोनू, उसका भाई जैविन्द्र, भतीजा मोहित, भांजा आशू, भाभी बीरमती और पिता जगबीर ने उसे पकड लिया था उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, इस दौरान मोनू ने उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया जिससे वह बेहोश गयी। उसे मरा समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। थोडी देर बाद उसे होश आया और उसने 112 पर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने ले आयी। पीडिता ने आरोपितों से अपनी और अपने बच्चों की जान को खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है, वहीं गांव प्रधान पर भी धमकी देने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष गढीपुख्ता महावीर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित मोनू, जैविन्द्र, मोहित, बीरमती, जगबीर व आशू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपितों की धरपकड के लिए दबिश दी जा रही है जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश