खेत में लहुलुहान हालत में पडा मिला युवक का शव सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की आशंका

0
301
शामली।  गढीपुख्ता के कच्ची गढी गांव में खेत में एक युवक का लहुलुहान शव पडा मिलने से हडकंप मच गया। खेत मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जेब से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को मामले की सूचना दी जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए तथा शव की शिनाख्त की। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को खेत पर फेंका गया है।
जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव कच्ची गढी निवासी सुनील पुत्र कालूराम बीती देर रात अपनी ट्यूबवैल पर पानी चलाने गया था। इसी दौरान उसे अपने पडौसी प्रमोद के खेत में एक युवक लहुलुहान पडा नजर आया। सुनील ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी जिस पर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा कच्ची गढी पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी की तो उसकी जेब से 130 रुपये की नकदी बरामद हुई। सुबह होने पर पुलिस को थोडी ही दूरी पर एक मोबाइल फोन पडा मिला जो बैटरी खत्म होने के कारण बंद था। वहीं गढीपुख्ता थानाध्यक्ष महावीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने मोबाइल का सिम निकालकर उसे अपने मोबाइल में डाला तो उस पर एक काॅल आयी। थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ करने पर फोन करने वाले ने बताया कि यह उसके भाई सरवर निवासी पलठेडी का नंबर है जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे शव मिलने की जानकारी देकर थाने बुला लिया जिस पर तसव्वुर नामक एक युवक थाने पहुंचा तथा मृतक की शिनाख्त अपने भाई 28 वर्षीय सरवर के रूप में करते हुए बताया कि वह कल शाम से लापता था जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गयी थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। सरवर नशा करने का आदी था और अविवाहित था। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। दूसरी ओर आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फैंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश