Uncategorized

घर के बाहर खड़ी जेसीबी चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी

काशीपुर:  प्रतापपुर में घर के बाहर खड़ी जेसीबी चोरी हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब जेसीबी का कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। कोतवाली पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

बाजपुर थाना क्षेत्र के गांव मझरा खुशालपुर निवासी गुरजीत सिंह ने कुंडेश्वरी चैकी में तहरीर देकर बताया कि 20 जून की शाम सात बजे उन्होंने अपनी जेसीबी संख्या यूके 18 सीए 5767 प्रतापुर निवासी सतवीर सिंह के घर के बाहर खड़ी की थी।

कुछ दिन बाद जब वह जेसीबी को देखने के लिए गए तो वह लापता थी। उन्होंने आसपास काफी तलाश की।कई लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन जेसीबी का कुछ पता नहीं चला। सतवीर के स्वजनों से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा ही कोई कर्मचारी जेसीबी को ले गया होगा। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जेसीबी की तलाश कर रही है। अभी तक जेसीबी का कुछ पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button