शामली। झिंझाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात शवों के मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी दोनों शवों की पहचान नहीं हो पायी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि दोनों युवकों की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है, एक शव करीब चार-पांच दिन पुराना लग रहा है जबकि दूसरे शव को चाकुओं से बुरी तरह गोंदकर चेहरा बिगाडने का भी प्रयास किया गया है। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को झिंझाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर दो अज्ञात युवकों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि क्षेत्र के गांव अलीनगर के कुछ ग्रामीण शनिवार की सुबह अपने खेतों पर जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने सूखी पडी काठा नदी में मिट्टी का उभार देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। नजदीक आने पर देखा तो एक युवक का शव दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने झिंझाना पुलिस को मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मिट्टी हटाकर युवक के शव को बाहर निकाला। शव करीब चार-पांच दिन पुराना लग रहा है और उसकी कमर में भी गहरा निशान मिला है। मृतक की आयु 30 से 40 साल के बीच बतायी जा रही है। पुलिस ने आसपास मौजूद ग्रामीणों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव सिकन्दरपुर के जंगल में स्थित एक ईंख के खेत में एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव पडा है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को धारदार हथियारों से बुरी तरह गोदा गया था, मृतक के सिर व गले पर भी निशान थे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी भी पहचान नहीं हो पायी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर ग्रामीणोें में चर्चा है कि संभवतः युवकों की कहीं ओर हत्या की गयी है और शव को काठा नदी व ईख के खेत में फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयासों में जुट गयी है।