शामली। सांसद लोकसभा क्षेत्र कैराना प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में विकास भवन शामली के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा“की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में सांसद ने समस्त विभागों में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं व जनपद में अन्य चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति जानते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को गति देते हुए समय से पूरा करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान सांसद जी ने समस्त विभागों की विभागवार उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त करते हुए पात्रों को अधिक से अधिक लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।इसके अलावा बैठक में सांसद द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि विकास कार्यों के चलते जिन विभागों के पास पेंडेंसी है,वह उनके लिए शासन स्तर पर रिमाइंडर भेजें जिससे अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जा सके।मान्य सांसद जी द्वारा बैठक में यह भी कहा गया कि शाहदरा से शामली तक रेलवे का इलेक्ट्रिसिटी कार्य पूर्ण हो गया है, तथा शामली से टपरी तक इलेक्ट्रिसिटी का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण हो जाएगा।बैठक में सांसद द्वारा 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने बताया बताया कि जनपद में 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में से अधिकतर परियोजनाएं बजट के अभाव में शासन स्तर पर लंबित है।इसके अलावा सांसद ने निर्माण कार्यों को लेकर नेशनल हाईवे के निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश संबंधित को दिए। बैठक में कैराना सांसद द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि बैठक के दौरान जो डिस्कशन होता है,उस पर समय से कार्रवाई हो जाए।उन्होंने कहा कि जनपद शामली कई अन्य चीजों में प्रथम स्थान पा चुका है। सांसद द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद में कोविड-19 के केस बहुत ही कम संख्या में आ रहे हैं।सीएमओ ने अवगत कराया कि कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत पूर्व से ही पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 02ऑक्सीजन प्लांट संयुक्त चिकित्सालय पर स्थापित कर दिए गए हैं दवाई की उपलब्धता है।इसके अलावा सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई आदि का कार्य निरंतर किया जा रहा है।बैठक में सांसद ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पूरे मनोयोग से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिले इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
आयोजित दिशा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा बैठक में एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में एनएचआई के अधिकारी द्वारा उपस्थित ना पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आगे से प्रत्येक बैठक में एन0एच0आई0 के अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए।इसके अलावा कैबिनेट मंत्री द्वारा एनएचआई के कार्यों को लेकर शामली सहारनपुर मार्ग पर पडने वाले नगरिय क्षेत्रों में सड़क में गड्ढों को गंभीरता से लेते हुए ठीक करने तथा नगरीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रिसिटी के पेंच को पूर्ण करने के अलावा बस्ती अथवा स्कूल के ऊपर से जो हाई वोल्टेज तार गुजर रहे हैं उन पर एंगल लगाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कैबिनेट मंत्री द्वारा बैठक में गांव की बिजली गांव में खेत की बिजली खेत में रहे उक्त व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए गए।इसके अलावा मा0 कैबिनेट मंत्री द्वारा कहा गया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चे प्रभावित ना हो उसके लिए पहले से ही जनपद में जितने भी बाल रोग विशेषज्ञ हैं उनके साथ प्रशासन बैठक जरूर कर लें। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी आवश्यक चीजें हैं उनकी उपलब्धता पहले से ही सुनिश्चित हो ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो। कैबिनेट मंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पडने वाली सीएचसी पीएचसी के मार्गो को भी दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि सारी सीएचसी पीएचसी का केंद्रीकरण हो उस और कार्य किया जाए।इसके अलावा कैबिनेट मंत्री द्वारा जनपद में अंडर पास जो पूरे नहीं हुए हैं उनको पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा कैबिनेट मंत्री द्वारा जनपद में ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों को समूह की महिलाओं को सौंपते हुए सामुदायिक शौचालयों को सुचारू रूप से चलाए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए।इसके अलावा कैबिनेट मंत्री द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि बैठक में योजनाएं स्वीकृत हो गई है अधिकारी उनकी शासन स्तर पर पैरवी करें उनमें बजट आवंटित कराये। कैबिनेट मंत्री द्वारा यह भी निर्देश दिए कि जो प्रस्ताव बैठक में आए हैं वह प्रस्ताव शीघ्रता से शासन स्तर पर भेजे जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आगे से गंगा दशहरा मेले का आयोजन पश्चिम पर्यटन स्थल के रूप में संचालित हो रहे गंदेवडा संगम पर होगा।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से जनपद शामली को विकास के पंख लग रहे हैं उससे आने वाले समय में जनपद शामली देश का सबसे सुंदर जनपद कहलाएगा।बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ,मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।