Uncategorizedउत्तर प्रदेशशासन

1975 के रेट देने के आश्वासन पर माने किसान, धरना खत्म  उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम सभी तहसीलों में एसडीएम अपने सामने गेहूं की खरीद कराएंगे 

शामली। सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों का गेहूं न खरीदने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर जारी भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को प्रशासन द्वारा 1975 रुपये प्रति कुंतल की दर से गेहूं खरीदे जाने के आश्वासन पर समाप्त हो गया। उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद एसडीएम ने धरनास्थल पर पहुंचकर भाकियू कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों तहसीलों के एसडीएम अपने सामने 1975 रुपये के दाम पर किसानों के गेहूं की खरीद कराएंगे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के गेहूं की खरीददारी न करने के विरोध में नवीन मंडी स्थित गेहूं क्रय केन्द्र पर हंगामा शुरू कर दिया था। एसडीएम संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया था। इस दौरान व्यापारी किसानों का गेहूं 1600 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदने को तैयार थे लेकिन किसान 1975 रुपये कुंतल की दर पर बेचने की मांग पर अडे थे जिससे दोनों पक्षों में वार्ता विफल हो गयी थी। इसके बाद भाकियू कार्यकर्ता अपनी-अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे तथा अंदर घुसने का प्रयास किया जिसके चलते कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों की नोंकझोंक भी हुई थी जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सडक पर ही धरना शुरू कर दिया था। बाद में कुछ भाकियू नेताओं को डीएम ने अंदर बुलाकर वार्ता की थी तथा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांग पर अडे हुए थे। शुक्रवार को भी कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन पर डटे रहे। प्रशासन द्वारा इस संबंध में शासन को अवगत कराया गया था, शासन से मिले निर्देशों के बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर एसडीएम सदर संदीप कुमार धरनास्थल पर पहुंचे तथा भाकियू कार्यकर्ताओं को बताया कि शासन ने किसानों की मांग मान ली है और अब 1975 रुपये प्रति कुंतल की दर से गेहूं की खरीद की जाएगी। शामली, कैराना व ऊन तहसीलों के किसानों को उनकी तहसीलों के एसडीएम अपने सामने ही क्रय केन्द्र पर गेहूं की खरीद कराएंगे जिसके बाद भाकियू व किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, योगेन्द्र पंवार, गुड्डू बनत, एजाज कैराना, गयूर हसन, जिला उपाध्यक्ष संदीप चौधरी उर्फ टिल्लू,  मुनव्वर, तालिब चौधरी, अरविन्द, पप्पू, परविन्दर, ब्रहमसिंह, ओमसिंह, प्रवीण आदि मौजूद रहे। वहीं सुबह के समय कुछ किसानों ने गेहूं से लदी अपनी ट्रैक्टर ट्राली कलेक्ट्रेट में खडी कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया था। इस दौरान भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कलेक्ट्रेट का गेट बंद होने के कारण अन्य लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। पुलिस ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया।

Related Articles

Back to top button