गंगोह/सहारनपुर। मंगलवार दोपहर व्यस्त बाजार के बीच एक युवक ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक दुकान का गल्ला लूट ले जाने का प्रयास किया। मगर शोर हो जाने और आरोपी के पकडे जाने और थप्पडों से मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया गया।
कालेज मार्ग पर मौहल्ला छता की लेखूवाला बस्ती के बाहर प्रदीप सिंघल की लोहे के सामान की दुकान है। प्रदीप अपने एक ग्राहक को गोदाम पर सामान दिखाने ले गए, इसका फायदा उठाकर तेजी से एक युवक ने गल्ले का ताला तोड़ कर उसे निकाल लिया। इसी दौरान दुकानदार की निगाह गल्ला चोर पर पडी तो उसने शोर मचाकर अन्य लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। गुस्सायें लोग जब तक उसे मारपीट कर सबक सिखाते, कि पुलिस मौके पर आ पहुंची। दुकानदार व अन्य व्यापारियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली लेजाकर पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है।
buy isotretinoin 20mg sale accutane oral how to buy accutane
how to get cialis cheaper