सीढ़ियों से गिरकर किसान की मौत

0
1800
सीढियों से गिर जाने से किसान की मौत
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से किया इंकार
शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में सीढियों से नीचे गिरने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल किसान को उपचार के लिए शामली लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में शोक छा गया है।
जनकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी 55 वर्षीय किसान प्रवेन्द्र पुत्र सुखबीर सिंह अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। शनिवार की सुबह करीब चार बजे प्रवेन्द्र अपने पशुओं को चारा डालने के लिए उठे। जब वे सीढियों से नीचे आ रहे थे तभी अचानक उनका संतुलन बिगड गया और वे सीढियों से फिसलकर नीचे जा गिरे। प्रवेन्द्र की चीख सुनकर परिजन जाग गए और उन्हें उठाकर आनन-फानन में शामली सीएचसी पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया तथा गढीपुख्ता पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने प्रवेन्द्र के सीढियों से गिरने की बात कहकर कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया तथा शव को घर ले गए। बाद में गमगीन माहौल में किसान का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि किसान के दो पुत्री व एक पुत्र है, बडी पुत्री की शादी हो चुकी है जबकि दो बच्चे अभी अविवाहित हैं। किसान की मौत से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।