तहरीर देकर पति पर मारपीट का आरोप

11
7440
शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा निवासी एक विवाहिता ने पति पर शराब पीकर मारपीट  करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा निवासी सुमन की करीब छह माह पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक के साथ शादी हुई थी। पीडिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति आए दिन शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगा। आए दिन की मारपीट से तंग आकर वह करीब एक माह पूर्व अपने मायके आकर रहने लगी। पीडिता का आरोप है कि पति उसके मायके में भी शराब के नशे में आकर गाली गलौच व मारपीट करता है। पीडिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गयी है।

11 COMMENTS

  1. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your rss feed and I hope you write again soon!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here