राजनीति

सांसद के आदर्श गांव में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का अंबार पूर्व प्रधान पर लगें भ्रष्टाचार के आरोप 

   💐🐍🦚 चौकी चौसाना का गाँव दथेडा गढ़ी 🦚🐍💐
झिंझाना।कैराना सांसद के आदर्श गांव दथेडा के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का अंबार। मंडलायुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर द्वारा ग्राम पंचायत दथेडा के विकास कार्यों में हुई अनियमिता एवं भ्रष्टाचार की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त शैलेंद्र व्यास जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।जो कि ग्राम दथेडा में अपनी टीम के साथ जांच के लिए आए जिसमें मेन सड़क से आश्रम तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य सिर्फ कागजों में ही रह गया जबकि धरातल पर पुराना खड़ंजा ही पाया गया है और नलको की मरम्मत एवं रिबोर पर कागजों में सरकारी खर्च 15 लाख 75 हजार रुपए दिखाया गया है। परंतु ग्राम सचिव द्वारा केवल 13 लाख के साक्ष्य दिखाए गए हैं।जिसमें कुछ नलको की मरम्मत एवं परिवार को अपने 5 साल के कार्यकाल में तीन-तीन बार दर्शाया गया है।ग्राम में बनी सीसी सड़क का निरीक्षण किया गया सड़क की हालत एक साल के अंदर ही जर्जर पाई गई है।नालों की जांच में पाया गया है कि जो नाले पूर्व प्रधान द्वारा बनाए जा चुके हैं उन नालों को भी कागजों में दोबारा बना हुआ दिखाकर उनका सारा पैसा हड़पा गया है।प्राइमरी विद्यालय 01 में विकास कार्यों की जांच कराई गई तो 2018 में करायें हुआ कार्यों की टाइल उखड़ी हुई मिली।जांच अधिकारी शैलेंद्र व्यास ने ग्राम दथेड में बने शव-दह ग्रह,बस स्टोपेज,स्वागत गेट,खड़ंजा निर्माण,सीमेंटर बेंच एवं डस्टबिन की गुणवत्ता की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।करी गई जांच में ग्राम पंचायत दथेडा के विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को उजागर एवं सरकारी अफसरों के द्वारा जो अनियमिता रखी गई उनकी पोल खुली है। जांच अधिकारी शैलेंद्र व्यास ने जल्दी आख्या प्रदर्शित कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का ग्राम दथेडा के लोगों को आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button