शामली। गांव टिटौली निवासी एक दंपत्ति ने अपने परिजनों पर तीन दिन से घर में घुसने न देने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए डीएम से गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी विकास ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता व भाई उसे, उसकी पत्नी अमृता तथा पांच वर्षीय पुत्री नैना को घर से बाहर निकाल दिया है तथा उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। तीन दिन से वे खुले आसमान के नीचे ही रहने पर मजबूर हैं। उनकी बच्ची भी भूख से बेहाल हो रही है। पिता भी मकान में घुसने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीडित दंपत्ति ने डीएम से उन्हें मकान में प्रवेश दिलाए जाने की मांग की है।
cialis online no prior prescription
7 day sleep prescription buy generic modafinil for sale
amoxil 1000mg pill buy generic amoxil 1000mg amoxil 250mg generic