शामली। कैराना थाना के गांव भूरा के ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ दबंगों पर तालाब की भूमि पर कब्जा करने व पानी की निकासी न होने पर घरों में पानी भरने के चलते डीएम से कार्रवाई की गुहार लगायी है। ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर दबंग उन्हें अंजाम भुगतने की भी धमकी देते हैं। जानकारी के अनुसार कैराना क्षेत्र के गांव भूरा के ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी बस्ती के सामने करीब 200 साल पुराना एक तालाब था जिस पर गांव के ही कुछ दबंगों ने जबरन मिट्टी का भराव कर उसे बंद कर दिया है जिससे पानी की निकासी न होने के कारण वाल्मीकि बस्ती समेत अन्य घरों में पानी भरा हुआ है। जब ग्रामीण दबंगों का विरोध करते हैं तो उनके साथ गाली गलौच व अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के कारण बस्ती में संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है, वहीं ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पीडितों ने डीएम से तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है। इस मौके पर ओमा, जलसिंह, नरेश, रीना, शांति, अनूप कौर, रूकमेश, सोमपाल, फुरकान, बाबू, सफाकत, हाकम आदि मौजूद रहे।