भारतीय विकास परिषद ने किया जूस का वितरण

0
3537
शामली। भारत विकास परिषद शामली द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जूस का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार भारत विकास परिषद शामली द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने व बचाव के उद्देश्य से लोगों की इम्युनिटी पावर बढाने के लिए जूस का वितरण किया गया। इस अवसर पर डीएम जसजीत कौर ने भी संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर तिरुपति एजेंसी के स्वामी रोहित सिंघल, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव, प्रदीप सिंघल, विनीत सिंघल, अतुल सिंघल, सोमेश मित्तल, दीपक मित्तल, राजीव मलिक, मनोज जांगिड एडवोकेट आदि भी मौजूद रहे।