कैराना। नगर के बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ कोतवाली प्रभारी ने अभियान चलाया। उन्होंने अतिक्रमण हटवाते हुए सख्त चेतावनी दी।
नगर के बाजारों में अतिक्रमण के कारण लोगों के सामने परेशानियां उत्पन्न हो रही थी। सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिस टीम के साथ में नगर के मुख्य चौक बाजार , जौड़वा कुंआ सहित अन्य बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारी द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा पुनः अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। स्पेस प्रहरी कई बार कैराना के इन संकरे बाजारों की आवाजाही में रोड़ा बन रहे अतिक्रमणकारी दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाता रहा है आज फिर से ईमानदारी के प्रतीक नगर कोतवाली प्रभारी परमवीर सिंह राणा अपने पुरे रंग में दिखाई दियें।



strong sleeping pills boots phenergan 10mg usa