खनन ठेकेदार पर यमुना की धारा रोकने का आरोप – मामले में डीएम से की गई शिकायत, वीडियो भी हो रहा वायरल

22
5268

कैराना। प्रधान के पुत्र ने मंडावर खनन ठेकेदार पर यमुना नदी की धारा को रोकने का आरोप लगाया है। मामले में डीएम को शिकायती पत्र दिया गया है। वहीं, इससे संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्षेत्र के गांव मंडावर के प्रधान के पुत्र तनवीर ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर कुछ लोगों के हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र डीएम को दिया है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि उनके गांव में उत्तर दिशा में यमुना नदी के बीचों-बीच खनन ठेकेदार ने बांध लगाकर धारा को रोक दिया है, जिस कारण पानी किसानों की फसलों में घुस रहा है। आरोप यह भी है कि खनन ठेकेदार द्वारा यमुना नदी में बनाए गए अवैध बांध की पश्चिमी दिशा में हरियाणा सीमा की ओर यमुना के पानी की निकासी हेतु रास्ता बनाया जा रहा है, जिस कारण आने वाले समय में पानी गांव की ओर रुख कर सकता है और बांध टूटने का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। शिकायती पत्र में आरोप है कि खनन ठेकेदार द्वारा गांव के निकट से ही जेसीबी मशीन से रेत उठाकर गांव मलकपुर के पास में स्टॉक लगाया जा रहा है, जिससे गांव के पास काफी गहराई हो गई है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, वीडियो भी सोशल मीडिया पके वायरल हो रही है, जिसमें यमुना नदी में रेत की ढांग लगाई हुई नजर आ रही है और इससे यमुना की धारा रुकी हुई है। वीडियो कहां और कब की है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अधिकारीयों की टीम मौके पर गयी थी एसडीएम कैराना से जानकारी लेेेेने की कोशिश की गयी लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।

22 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here