Uncategorized
एसपी ने नवनिर्मित बैरक का किया उद्घाटन
कैराना। कोतवाली परिसर में नवनिर्मित बैरक का एसपी ने उद्घाटन किया।
कैराना कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए बैरक का निर्माण कराया गया है। शुक्रवार शाम एसपी सुकीर्ति माधव ने नवनिर्मित बैरक का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बैरक में कर्मचारियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। इसके अलावा कोतवाली में निर्माणाधीन अन्य भवनों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ जितेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।