Uncategorized

23 हजार व मोबाइल चोरी परिचित द्वारा, तहरीर दी

अरिहंत समाचार

बागपत,खेकड़ा | रामपुर मोहल्ला निवासी विपिन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। सुबह जागने पर घर पर रखे 23 हजार रुपये व मोबाइल चोरी था।

आसपास तलाश किया गया, लेकिन पता नहीं लग सका। इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने बताया कि जब सभी लोग सो रहे थे मुंडाला मोहल्ले से एक युवक अपनी मां के साथ आया था और चंद क्षणों में ही दोनों वापस लौट गए थे। बताया कि उक्त युवक पहले भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है।

पीड़ित तभी उक्त परिचित युवक के घर पहुंचा। उल्हाना देने पर आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी और फिर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button