मिट्टी का अवैध खनन, मुख्यमंत्री पोर्टल पर होगी शिकायत

0
3980

अरिहंत समाचार उत्तर प्रदेश

बागपत,खेकड़ा। क्षेत्र के कई गांवों में चल रहा है अवैध मिट्टी खनन का धंधा। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते करीब आधा दर्जन गांवों के जंगलों में यह खनन जोरों पर है।

बताया गया कि मिट्टी खनन में खैला, रटौल व नंगला के जंगलों में अनेक स्थानों पर खनन कार्य में ट्राली, मशीनें लगाई जा रही हैं। इस सब के बावजूद अधिकारियों से निडर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

सौरभ ,शौकीन, मनोज, जितेंद्र आदि ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाएगी जिससे मिट्टी का अवैध खनन के व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।