बदमाशों के बुलंद हौसलों के आगे पुलिस हुई धराशायी *दिनदहाड़े डॉ विक्रांत कक्लीनिक के समीप बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना*

0
3903

 

अरिहंत समाचार उत्तर प्रदेश
बागपत,बडौत | जनपद बागपत में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह ना तो पुलिस का खौफ मानते हैं और ना ही आम जनता का | मामला बुधवार लगभग 1 बजे का है ,जब युवक फोन पर बात करते हुए दिल्ली बस स्टैंड की ओर जा रहा था | जैसे ही वह डॉ विक्रांत क्लिनिक के समीप पहुंचा तो बदमाशों ने उसे धक्का दिया और मोबाइल छीन कर फरार हो गए |

जब तक पुलिस को उक्त मामले की जानकारी मिली और वहां आई तब तक बदमाशों का दूर दूर तक भी पता नहीं चल सका |

यह घटना नगर में पहली नहीं है अब से कुछ दिन पूर्व एक बुजुर्ग महिला से बैग छीन लिया था जिसमें लगभग ₹10000 अन्य सामान था | इसी तरह की ना जाने कितनी घटनाएं दिल्ली बस स्टैंड के समीप हो चुकी हैं यहां के चौकी इंचार्ज जाहिद खान का कहना है कि चौकी दूर होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि ना तो हमारे पास इतना पुलिस बल है कि उसे शहर के चप्पे-चप्पे पर लगाया जाए ,लेकिन रही बात फोन चोरी की, फोन लूट की ,इस विषय में हमें पीड़ित सनी पुत्र रणधीर निवासी गली नंबर 5 रविदास पुरी बडोली रोड कस्बा बड़ोत का निवासी है, घर से कुछ ही कदमों पर उसके साथ यह घटना घटी |

खबर लिखे जाने तक ना तो पीड़ित का मोबाइल बरामद हुआ है और ना ही सर्विलांस पर अभी कोई सूचना प्राप्त हुई है ऐसी घटनाएं पुलिस कार्यशैली पर प्रश्न लग जाता हैं जिसमें पुलिस और प्रशासन को अपने अंदर सुधार तो लाना ही होगा |