शान्ति भंग की आशंका में तीन गिरफ्तार

0
3735

कैराना। तीन अलग-अलग स्थानों पर झगड़ रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके नाम तसव्वर निवासी गांव मन्नामाजरा व कैसर निवासी गांव नंगलाराई एवं फैजान गाँव  जहानपुरा बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।