कैराना। पुलिस व एसओजी ने मुठभेड़ एवं ट्रक लूट की घटना में फरार दस हजार रुपए के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि गत पांच फरवरी को बाईपास के निकट ट्रक लूट की घटना हुई थी। इस संबंध में विजेंद्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में दीपक गोयल निवासी पश्चिमी पछावा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर फरार चल रहा था। अभियुक्त मुजफ्फरनगर से भी फरार चल रहा था, जिस पर एसपी ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को पुलिस द्वारा फरार चल रहे इनामी दीपक गोयल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
doxylamine uk over the counter provigil medication
buy amoxil without prescription amoxicillin 1000mg oral buy amoxicillin 250mg generic