युवक ने फेसबुक पर डाली युवती की फोटो, मामला दर्ज

0
477

हरिद्वार:  फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने के मामले में युवती ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती पहले उसके साथ लिव इन में रहती थी, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए। इसके बाद भी युवक उसकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर रहा था। युवती ने विरोध किया तो उसे धमकी भी दी। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मूल रूप से बिजनौर निवासी एक युवती सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। उसी कंपनी में संभल उत्तर प्रदेश का एक युवक भी काम करता था। दोनों करीब दो साल से लिव इन में रहते आ रहे थे। कुछ दिन पहले दोनों अलग हो गए और युवक संभल लौट गया।

अब युवती ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अलग होने के बावजूद युवक उसके पुराने फोटो फेसबुक पर डाल रहा है। युवती ने मोबाइल पर कॉल कर उसे मना किया तो गाली गलौज कर धमकी दे रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।