देहरादून: अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव में विजयी भाजपा के महेश जीना ने विधानसभा सदस्य के तौर पर पद व गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें शपथ दिलाई।
यह सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हुई थी। महेश सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं। भाजपा ने सल्ट से उन्हें प्रत्याशी बनाया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व गणेश जोशी मौजूद थे।
heart burn prescription order generic duricef
accutane medication isotretinoin 10mg over the counter absorica order online