देहरादून: कोरोनाकाल के दौरान कुछ लोगअवैध काम करके भारी मुनाफा कमाने से बाज नही आ रहे है।
ऐसा ही एक मामला पुलिस के सामने आया है। जिसमें कोरोना काल के दौरान समाजसेवा के नाम पर वाहन में सेवा दल का बैनर लगाकर अवैध शराब बेची जा रही है।
राजधानी पुलिस ने सेवा दल की गाड़ी में शराब की डिलीवरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन लोग भागने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि, आराघर चैकी को सूचना मिली थी कि आराघर ठेके वाले अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दिन में ठेके से शराब निकालकर क्षेत्र में ऊंची दरों पर बेच रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने आराघर ठेके में छापेमारी की कार्रवाई की।पुलिस को देख आरोपी ठेके में ताला लगाकर भाग खड़े हुए। जिसमें तीन आरोपी पैदल और तीन लोग गाड़ी से भागने लगे।
पुलिस द्वारा रोककर तलाशी ली गई तो कार से 2 पेटी जिसमें 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम रोहित, विपिन और जय गोपाल बताया है।
साथ ही आरोपी संदीप ठेका कर्मचारी, प्रेम प्लॉट का मालिक, पर्री ठेके का मैनेजर मौके से फरार हो गए।
थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों ने अपने वाहन पर सुराज सेवा दल का बैनर लगा रखा था। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
prescription sleep drug list melatonin 3mg tablet
order amoxicillin 500mg online amoxil 1000mg pills buy amoxil 500mg for sale