बिना लाइसेंस के शहर में बेचा जा रहा मांस

2
2640

खटीमा:  कोरोनाकाल में मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं। दुकानों में कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। मामला सामने आने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है। मुख्य बाजार सहित इस्लाम नगर इलाके में दर्जनों मीट की दुकानों का संचालित होती हैं।

अधिकतर दुकानों के लाइसेंस नहीं हैं। जिसके चलते अवैध रूप से खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं। वहीं दुकानों पर अवैध रूप से जानवरों का मांस बेचा जा रहा है।

वहीं जब इस मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आदेश जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here