कोविड के चलते उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रधानों से की वर्चुअल बैठक

94
511

-बाहर से आने वालों के लिए क्वारनटाइन सेंटर बनसने के लिए दिए 10-10 लाख
पौड़ी: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकास भवन पौड़ी में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विकास खण्ड खिर्सू, पाबौं एवं थलीसैंण के प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बैठक लेकर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

उन्होंने जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 07 दिन तक क्वारनटाइन सेंटर में रखने के लिए 10 लाख की धनराशि 02-02 बेड लगाने के लिए स्वीकृति दी।

मंत्री ने ग्राम प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद कर उनसे कोविड-19 के दृष्टिगत आ रही दिक्कत एवं सुझाव लिये। मंत्री डाॅ. रावत ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रंशसा भी की।

मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र में सभी अस्पतालों में कुल 912 बेड लगाए गए हैं तथा सभी अस्पतालों में डॉक्टर आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के 21 अस्पतालों को जनरेटर, पीपीई किट, गलब्स्, मास्क, सैनेटाइजर और ऑक्सीजन कांन्सटेªटर के लिए 86 लाख धनराशि की डिमांड पूरी कर दी गई है।

बेस अस्पताल श्रीनगर में 100 ऑक्सीजन काॅन्सट्रेटर तथा 25 ऑक्सीजन काॅन्सट्रेटर उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर को दिये गये हैं। साथ ही अस्पतालों में सरकार द्वारा दी गयी दवाओं के अतिरिक्त भी दवाईयां दी जा रही हैं।

क्षेत्र में पांच लाख रुपए की अतिरिक्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई है, जिसमें थलीसैंण को दो लाख, पाबौ को एक लाख, श्रीनगर को एक लाख तथा खिर्सू को एक लाख की धनराशि दवाई के लिए दी गई हैं।

कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानों की मांग पर गांव-गांव मे छिड़काव के लिए प्रत्येक ग्राम सभा को 20-20 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जबकि क्षेत्र के कस्बों में छिड़काव हेतु बीडीओ को पांच लाख तथा श्रीनगर नगर पालिका में छिड़काव के लिए पार्षदों और सभासदों को दो लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।

मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि हर गांव में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है और अभी तक 117 गांवों डाॅक्टर की टीमें भेजी जा चुकी है, जो कि जांच कर दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस भी ग्राम पंचायत में छिड़काव मशीन नहीं है या खराब हो चुकी है, उन्हें एक-एक मशीन दे दी जायेगी। कहा कि प्रत्येक गांव में डाॅक्टर, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अधिकृत कार्मिक ही दवाई देंगे।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आपदा मद में प्रधानों को भुगतान किये जाने वाले लम्बित बिलों के भुगतान हेतु 65 लाख जारी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य वित्त से प्रत्येक प्रधानों को कोविड-19 के दृष्टिगत 20-20 हजार दिया गया है, जिसका उपयोग कोविड के तहत ही किया जाना है।

कहा कि सभी गांवों में वैक्सीन, दवाई और सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं और जल्द ही मास्क वितरण का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक में बहुउद्देशीय सहकारी संघ अध्यक्षध्भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष प्रधान संघ आनन्द सिंह, मण्डल मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, उपजिलाधिकारी एस.एस. राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान सहित वर्चुअल माध्यम से खिर्सू, पाबौं एवं थलीसैंण ब्लाॅक के ग्राम प्रधान ग्वाड़ गीता देवी, बलूड़ी बृजमोहन, मरखोड़ा मनीषा बहुगुणा, जाख अंजू देवी, बिडोली योगेश्वर प्रसाद, कुल्याड़ी मनवर सिंह, चोपडयूं देवेश्वरी, पाबौं हरेन्द्र कोली, मरोड़ा उमराव सिंह, दैड़ा त्रिलोक सिंह, बगेली विनोद सिंह, कैनूर विनीता आदि सभी ग्राम प्रधान जुड़े हुए थे।

94 COMMENTS

  1. Pretty section of content. I simply stumbled upon your site and in accession capital to assert that I
    get in fact loved account your weblog posts. Anyway I’ll be subscribing to“강남풀싸롱”your feeds or even I achievement you get entry to constantly rapidly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here