शत्रुघन सिंह बने सीएम तीरथ के मुख्य सलाहकार

54
477

देहरादून: शत्रुघ्न सिंह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टीम में शामिल हो गये हैं। उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शत्रुघ्न सिंह को 1 साल के लिए मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए हैं। शत्रुघ्न सिंह साल 2015 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

दिलचस्प बात ये है कि मंगलवार को ही शत्रुघ्न सिंह ने सूचना आयुक्त पद से इस्तीफा दिया था। कार्यकाल के पांच साल पूरे होने में करीब छह महीने शेष रहते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया था।

बता दें कि दो दिन पहले ही सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की थी। तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म था।

54 COMMENTS

  1. lasix price com 20 E2 AD 90 20Obat 20Viagra 20Di 20Kimia 20Farma 20 20Viagra 20Kaufen 20Preis obat viagra di kimia farma The sooner that we get to a resolution, depending on howlong lasting that resolution is, then markets should quietendown, but there might not be a big rally because we haven tbeen seeing a significant amount of downside despite theuncertainty, Henk Potts, market strategist at Barclays, said

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here