देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश में कोराना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना अब तक न जाने कितने लोगों की जान लील चुका है।
शुक्रवार को धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी की बेटी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हरीश धामी की बेटी को बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार को दून अस्पताल में धामी की बेटी ने दम तोड़ दिया। फिलहाल उनके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
हरीश धामी की बेटी लॉ की स्टूडेंट थी। उनकी बेटी के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में ईश्वर से परिजनों को शक्ति देने की प्रार्थना की।
where to buy zopiclone pills buy phenergan 25mg pills
amoxil 250mg drug order amoxil 250mg online cheap amoxicillin cheap