Uncategorized

पत्नी बच्चों से मारपीट करने के बाद,युवक ने फांसी लगाकर दी जान

देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने शराब के नशे में परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद देर रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने सुबह घर आने के बाद पति को लटका देख आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उताराकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी रमेश बिष्ट (40) देहरादून के बसंत विहार फेस 2 में अपनी पत्नी हेमा बिष्ट और बेटे करन बिष्ट के साथ एनके शुक्ला के यहा केयरटेकर का काम करता था।

18 अप्रैल को रमेश ने शराब पीकर पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की, इसके बाद रमेश के डर से पत्नी और बेटा घर छोड़कर अपनी दादी के यहां चले गए।

पड़ोसी शौकिना ने बताया कि रमेश बिष्ट बीती रात को अपनी पत्नी और बेटे को ढूंढने आया था। उसने कहा था कि वह आत्महत्या कर रहा है। लेकिन उसने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया।

सोमवार सुबह जब हेमा बिष्ट घर पर आई तो उसने रमेश को पंखे से लटकता हुआ देखा। उसके बाद उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। साथ ही मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button