फेसबुक फ्रेंड से गिफ्ट के नाम पर लगाया लाखों का चूना

0
3415

देहरादून: मसूरी में एक और ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के साथ करीब सवा लाख रुपये की ठगी हुई है। वहीं, पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार इंडिया होटल निवासी विजय सिंह कंडारी ने मसूरी कोतवाली में एक तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि महिला फेसबुक फ्रेंड ने जन्मदिन के गिफ्ट भिजवाए।

आरोप है कि महिला ने गिफ्ट पर टैक्स के नाम पर 1,25,500 रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

वहीं, एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर अंजली शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।