Uncategorized
1.60 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे

देहरादून: सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करते दो आरोपियों को दबोचा है।
दोनों के पास से पुलिस ने 1.60 लाख रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सबधित धाओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि दोनों के नाम इलताफ और आरिफ है। इलताफ के पास से पुलिस ने 10.86 ग्राम हेरोइन और आरिफ के पास से 9.70 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने के अनुसार दोनों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। दोनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
sleep meds prescribed online buy generic meloset 3mg
This website truly has all the info I wanted about this subject and didn’t know who to ask.
katsubet casino login
amoxicillin online buy order amoxil 500mg pills order amoxil 500mg pill