पिथौरागड़/बेरीनाग: चचडेत गांव में एक ही परिवार के ढाई साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों की मौत के पीछे आत्महत्या की आशंका लगाई जा रही है।
ऐसा अंदेशा है कि पति-पत्नी ने आत्महत्या से पहले बच्ची को भी मार डाला होगा। यह लोमहर्षक घटना राजस्व क्षेत्र चैडमन्या में घटी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके को रवाना हो चुकी है। इस परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया उसकी जानकारी अभी हासिल नही हो सकी है।मौके पर पहुंचकर ही पूरे मामले की जानकारी हासिल की जाएगी।
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है।नाते रिश्तेदारों के साथ ही गांव के लोगों का मौके पर तांता लगा हुआ है।
is there a generic cialis available
best sleep aid at walgreens order meloset 3 mg