Uncategorized

एक दिन पहले हुए एक्सीडेंट से परेशान युवक ने की आत्महत्या

देहरादून: हाथी पांव लंबीधार के जंगल में एक युवा ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। बताया गया कि वह एक दिन पहले हुए एक्सीडेंट से तनाव में था।

हादसे को लेकर युवक के पिता पीएस पटवाल ने बताया कि गत दिवस राहुल कार लेकर देहरादून जा रहा था, इस दौरान ब्रेक फेल होने पर उसकी कार ने एक बुलेरो, एक स्कूटी व एक बाइक को टक्कर मार दी थी।

वहीं, जिन वाहनों की क्षति हुई उन्हें समझौता होने के बाद बनवाने के लिए देहरादून ले गया। जिसके बाद वह रात को वह घर नहीं आया व लंबीधार चला गया जहां पर वह पर्यटकों को कैंपिंग करवाता था।

वहीं जब आज सुबह उसे फोन किया गया तो कुछ अजीब लगा। जिसके बाद वह लंबीधार की ओर चले गये। जहां उन्होंने अपने बेटे को फांसी पर लटका देखा।

वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया।

एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर आये व घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए लंढौर सिविल अस्पताल भेजा व पोस्ट मार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button