युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

5
464

रुद्रपुर:  अज्ञात कारणों के चलते सुभाष कॉलोनी निवासी युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। इससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुभाष कॉलोनी निवासी 35 साल के नन्नू पुत्र केवल राम ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार सुबह पांच बजे वह रोज की तरह ही घूमने गया था।

उसके बाद वह अपने कमरे में आया और चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद पत्नी कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने रोशनदान से अंदर देखा तो नन्नू लटका मिला।

यह देख नन्नू की पत्नी और चारों बच्चों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here