ब्रेक डिस्पेलन होने से ट्रेक्टर पल्टा चालक घायल

0
4588

बिडौली।मेरठ करनाल हाईवे पर शामली की ओर से आ रहे टैक्टर ट्राली का बे्क डिस्पेलन होने कारण टैक्टर पल्टा।
मंगलवार को शामली की ओर आ रहे टैक्टर का गांव पटनी प्रतापुर के निकट टैक्टर के बे्क डिस्पेलन होने के कारण टैक्टर पलट गया जिससे डाई्वर सतीश को गम्भीर चोटे आई।गा्मीणो ने 112डायल पुलिस को सूचना दी इसी बीच एम्बुलेंस को भी सूचना दी।112डायल ने मोके पर पहुंचकर घायल को सरकारी अस्पताल झिंझाना मे भर्ती कराया पुलिस ने घायल के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी घायल ने बताया मेरा नाम सतीश पुत्र बीरा निवासी ननौता जिला सहारनपुर है।शामली से अपने घर वापिस जा रहा था तभी ट्रेक्टर के ब्रेक डिस्पेलन होने के कारण ट्रेक्टर पल्ट गया।