Uncategorized

हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

देहरादून: मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए हुई है। इसी क्रम में सहसपुर पुलिस ने हजारों रुपए की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ  एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

धर्मावाला चैकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने बताया कि  शे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सहबान पुत्र हनीफ निवासी बुलाकीवाला विकासनगर के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। इसकी कीमत लगभग 32 हजार रुपए आंकी जा रही है।

आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button