.
बाजपुर: छह साल बाद आखिरकार करोड़ों की लागत से बने चीनी मिल में आवासीय भवनों को आज कर्मचारियों को सुपुर्द कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने मिल कर्मचारियों को भवन आवंटन पत्र सौंपे। बाजपुर चीनी मिल के आवासीय भवनों की कई वर्षों से दयनीय स्थिति बनी हुई थी। जिसको लेकर चीनी मिल कर्मचारियों ने मंत्री यशपाल आर्य से नवीन भवन बनाए जाने की मांग की थी।
कर्मचारियों की मांग पर यशपाल आर्य ने भवन निर्माण के लिए करीब 3 करोड़ रुपए सरकार से स्वीकृत कराए थे। जिससे वर्ष 2015 में आवासीय भवन बनकर तैयार भी हो गया, लेकिन कर्मचारियों को तैयार आवासीय भवन नहीं आवंटित किया गया. वहीं, आवासीय भवनों में कर्मचारी ना रहने से, यहां नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया था।
6 वर्ष बाद आज कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 40 आवासीय भवनों को चीनी मिल कर्मचारियों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों को भवन आवंटन पत्र सौंपा। मंत्री ने कहा कि यदि अन्य कर्मचारियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो उसके लिए सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी। कर्मचारियों की सभी परेशानियों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।
334163 263573For anybody who is interested in enviromentally friendly issues, may possibly surprise for you the crooks to keep in mind that and earn under a holder just because kind dissolved acquire various liters to essential oil to make. daily deal livingsocial discount baltimore washington 233869
864479 381277I like this weblog so a lot, saved to fav. 588629
48897 657288Just wanna comment that you have a very nice website, I the style and style it really stands out. 117376