नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें सीएमः आप

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद का कहना है कि बड़ेकृबड़े नारों और वादों के साथ उत्तराखंड में सत्तासीन हुई बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है। 20 साल के इस युवा प्रदेश को भ्रष्टाचार की चाशनी में लपेटा जा रहा है और मुख्यमंत्री मौन साधे हुए हैं।
गुरूवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात कहने वाली बीजेपी और उनके मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के विधायक विभाग में भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं लेकिन वे सुननेकृसमझने को तैयार नहीं हैं। लोहाघाट के बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल मुख्यमंत्री के विभाग में भ्रष्टाचार के साथ-साथ मुख्यमंत्री पर ये भी आरोप लगा रहे हैं कि वे दोषियों को बचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खेवनहार बने मुख्यमंत्री को तुरंत नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री ना तो अपने विभाग ही संभाल रहे हैं और ना ही प्रदेश। उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं रह गया है।
sildenafil cvs
canadian medication
canada pharmacy no prescription
online pharmacies canada reviews
canadian drug prices
best pharmacy prices