घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली

3
5281

हरिद्वार:  लक्सर कोतवाली के प्रह्लादपुर गांव में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। इसके बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पूरा मामला घरेलू कलह से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रह्लादपुर गांव में रहने वाले 25 वर्षीय युवक मोनू पुत्र सुरेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते देर रात को मोनू की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हो गयी। देखते ही देखते मोनू ने तमंचे से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। फिर खेत में जाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। मोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मोनू ने गाली गलौज करते हुए पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। फिर गोली मारकर आत्महत्या। उसकी पत्नी उमा गंभीर रूप से घायल है। उसे हरिद्वार इलाज के लिए भेजा गया है। उमा के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कर लिया गया है।

3 COMMENTS

  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here