हेल्थ

कोरोना टेस्ट के लिए अब देने होंगे और कम पैसे

देहरादून:  उत्तराखंड में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। कोरोना मरीजों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच के दाम और कम किए हैं।

यह दूसरा मौका है जब कोरोना संक्रमण की जांच के दामों को कम किया गया है। राज्य में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने भी एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने वाले लोगों को राहत दी है।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आदेश जारी करते हुए आरटीपीसीआर के लिए 500 रुपए और एंटीजन के लिए 427 रुपए तय किया है। उत्तराखंड में लगातार संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। इन सबके बीच आमजन इन जांचों के दामों में भी कमी मांग कर रहे थे। ऐसे में दाम घटाकर सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है।

Related Articles

Back to top button