हरिद्वार: कुंभ मेले की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है. हर विभाग कुंभ की तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं, अन्य राज्यों से कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार लाने के लिए रोडवेज भी तैयारियों में जुट गया है। हरिद्वार रोडवेज एआरएम प्रतीक जैन ने बताया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए विभाग अन्य राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से सहायता लेकर बसों की संख्या बढ़ाएगा।
साथ ही बस अड्डों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ को देखते हुए विभाग 6 अस्थायी बस स्टैंड बना रहे हैं। इनमें ऋषिकुल में 2 बस स्टैंड, एक दक्ष मंदिर के पास, धीरवाली, बैरागी कैंप, गौरी शंकर में बस स्टैंड बनाए जाएंगे। जिनका कार्य फरवरी के मध्य तक पूरा हो जाएगा. जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती जाएगी। वैसे ही बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। कुंभ को देखते हुए कई प्लान बनाए गए हैं, जिनका समय और परिस्थितियों के अनुसार पालन किया जाएगा।
accutane 40mg ca buy accutane 20mg sale isotretinoin 40mg price