Uncategorized

सोमवार सुबह कोहरे में लिपटा देहरादून, बाद में निकली चटख धूप

देहरादून: प्रदेश के मैदानी इलाकों में सोमवार को सुबह की शुरुआत कोहरे और बादलों के साये में हुई। वहीं पहाड़ी इलाकों में चटख धूप खिली रही। सोमवार को राजधानी देहरादून में सुबह कोहरा छाया रहा। हालांकि बाद में धूप खिल आई।

यहां मौसम साफ बना हुआ है। वहीं मसूरी और विकासनगर में भी मौसम साफ है। डोईवाला में बादल छाए रहे। जिससे वहां काफी ठंड का अहसास हुआ। हरिद्वार शहर और देहात में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा।

यहां आसमान में बादल और हल्की धुंध छाई रही। गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में भी धूप खिली रही। कुमांऊ मंडल के लोहाघाट, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, द्वाराहाट में धूप खिली रही। रुद्रपुर, जसपुर, रामनगर में मौसम ठंडा रहा।

Related Articles

Back to top button